Monday, June 3rd, 2024

बार्सिलोना कोपा डेल रे के फाइनल में

बार्सिलोना
 पहले चरण में दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए बार्सिलोना ने नौ खिलाडि़यों के साथ खेल रही सेविया की टीम को दूसरे चरण में 3-0 (कुल स्कोर 3-2) से हराकर कोपा डेल रे के फाइनल में प्रवेश कर लिया। बार्सिलोना ने कैंप नाउ में खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे चरण में ओस्माने डेंबेले के 12वें मिनट में ही किए गए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बनाई।

मेजबान टीम ने इस बढ़त को निर्धारित समय तक कायम रखा। इसके बाद इंजुरी टाइम में उसने गेरार्ड पिक (90+4वें मिनट) और फिर माíटन ब्रैथवेट (95वें मिनट) के गोल की बदौलत 3-0 की बढ़त बना ली। फाइनल में अब बार्सिलोना का सामना लेवांते और एथलेटिक बिलबाओ के बीच होने वाले अन्य सेमीफाइनल के विजेता से होगा। बार्सिलोना ने 11 सत्रों में नौवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।

Source : Agency

आपकी राय

13 + 7 =

पाठको की राय